करवा चौथ व्रत मुहूर्त 2020 | Karwa Chauth Muhurt 2020

करवा चौथ व्रत मुहूर्त 2020 | Karwa Chauth Muhurt 2020 हिन्दू पंचांगानुसार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 4  नवम्बर 2020 दिन बुधवार को मनाया जाएगा।  करवा चौथ और संकष्टी चतुर्थी ये दोनों व्रत एक ही दिन किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है।

वर्ष 2020 में तीन महायोग बन रहे हैं।

वर्ष 2020 में करवा चौथ व्रत पर तीन महायोग बन रहा है जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि और चन्द्रमा का उच्च राशि में होना। वस्तुतः यह महायोग 27 वर्ष के बाद बन रहा है अतः सुहागिनों के लिए इस वर्ष का करवा चौथ व्रत विशेष फल प्रदान करने वाला है। जाने ! करवा चौथ की पूजा कैसे करें ?

करवा चौथ 4 नवम्बर 2020

करवा चौथ 2020 का मुहूर्त | Karwa Chauth Shubh Muhurt 2020

करवा चौथ पूजा मुहूर्त संध्या 17:49 से 19:04 तक
समय 1 घण्टा 22 मिनट्
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय 20:48 मिनट् ( दिल्ली)
चतुर्थी तिथि का आरम्भ 03:24 बजे से, 4 नवम्बर 2020
चतुर्थी तिथि समाप्त 05:14 बजे तक, 5 नवम्बर 2020
तिथि 4 नवम्बर 2020
दिन बुधवा

यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को मनाया जाता है। करवा चौथ (Karwa chauth) को “करक चतुर्थी” भी कहा जाता है।

करवा चौथ का व्रत विवाहित स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु तथा प्रेम बंधन को सुदृढ़ करने के लिए करती है। इस दिन विवाहित स्त्रियां भगवान शिव जी, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं। अपने व्रत को चंद्र-दर्शन और अर्घ अर्पण करने के बाद अपने पति को जल पिलाती है उसके बाद अपना व्रत तोड़ती हैं।

जाने ! करवा चौथ व्रत : क्यों करना चाहिए ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *