Kumbh Rashifal 2018 | कुम्भ राशिफल 2018

Kumbh Rashifal 2018 | कुम्भ राशिफल 2018, आपका नववर्ष  मंगलमय हो। नव वर्ष में आपके अन्तःचेतना में अनेक सवाल उठ रहे होंगे जैसे यह वर्ष मेरे लिए कैसा रहेगा ?मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ?क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? इत्यादि इत्यादि।

आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है।  नव वर्ष की शुरूआत में गुरु तुला राशि होगा उसके बाद गुरु का गोचर अक्टूबर में वृश्चिक राशि में होगा। शनिदेव सम्पूर्ण वर्ष धनु राशि में ही रहेंगे। राहु और केतु क्रमशः कर्क तथा मकर में सम्पूर्ण वर्ष रहेंगे।

तीव्रगामी ग्रह मंगल 15 जनवरी तक तुला राशि में  होगा तथा उसके बाद वृश्चिक में 7 मार्च तक रहेगा इसके बाद 2 मई तक धनु में रहेगा। इसके बाद नवंबर 2018 तक मकर में रहकर 22 दिसम्बर को कुम्भ राशि में भ्रमण करेगा।

उसी प्रकार अन्य ग्रह भी सभी राशियों में संचार करेगा। और उसका प्रभाव अल्पकाल के लिए ही सही आपके ऊपर अवश्य पड़ेगा। मेरी कोशिश यही होगी आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालें ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके। यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है।

कुम्भ राशि ( Aquarius Sign) 

आइये जानते है नववर्ष 2018 में कुम्भ राशि के जातकों का राशिफल कैसा होगा। वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप साल 2018 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे।

Kumbh Rashifal 2018 | कुम्भ राशिफल 2018

Kumbh Rashifal 2018 | कुम्भ राशिफल 2018

आप और आपका पारिवारिक जीवन (You and Your Family Life)

राशि वा लग्न भाव का स्वामी शनि लग्नेश होकर लाभ भाव से अपने घर को देख रहा है जो एक अच्छा संकेत है। अपनी पुरानी योजनाओ को आप इस साल मूर्तरूप प्रदान कर सकते हैं। 2018 में शनि की साढ़े साती का फल
इस वर्ष आप अपनी इच्छा को पूर्ति करने के लिए वह सब करेंगे जो करना चाहिए और उसमे आपको सफलता भी मिलेगी। इस साल आप ऐसा कार्य करेंगे जो आपके जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

छोटे भाई-बहनों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर वाद विवाद, हो सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण तथा तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें। इस वर्ष माता तथा पिताजी के साथ रिश्ते सामान्य रहेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है विवेक से काम लेने में ही भलाई है। आपके ऊपर परिवार का दायित्व बढ़ सकता है। अपने पिता का धन आप अपने व्यापार अथवा अपने सुख सुविधा के उपभोग के लिए खर्च करेंगे।

कुम्भ राशि का स्वामी शनि सम्पूर्ण वर्ष लाभ भाव में बैठकर लग्न भाव को देख रहें हैं अत: नव वर्ष में आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मधुर बनें रहेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में  मिठास बनी रहेगी । वैवाहिक जीवन का आनंद आपको मिलते रहेगा । जरूर पढ़े ! शनि गोचर 2017-18 का फल 

माता-पिता के साथ संबंध मधुर बना रहेगा परन्तुकभी कभार वैचारिक भिन्नता के कारण अनबन हो सकती है। भाईयों के साथ रिश्ते बनाकर रखने में बुद्धिमानी है। यदि संतान सुख की इच्छा रखते है तो आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य (Health)

वर्ष 2018 में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।सर्दी खांसी तथा जोड़ों के दर्द से कुछ परेशानियां आ सकती है।परन्तु ज्यादा घबराने की बात नहीं है। अमावस्या या पूर्णिमा के दिन दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है। मन से स्वस्थ रहने की कोशिश करें । यदि शनि की दशा अन्तर्दशा चल रही है तो मास-मदिरा के सेवन करने से बचें। नहीं तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

आप को तरल पदार्थ के सेवन करते समय सावधान रहना पड़ेगा क्योकि आपको इन्फेक्शन होने का डर है अतः पानी, दूध तथा जूस का सेवन करते समय शुद्धता का ध्यान रखे । व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें अच्छा रहेगा कपाल भांति अवश्य ही करे।

धन सम्पत्ति (Wealth)

इस साल धन के मामलों में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। फिर भी अपने साझेदार से संभलकर रहना ही उचित होगा। वैसे आपको कभी कभार उधार पैसा लेने की जरूरत पड़ सकती है। अकारण धन बर्बाद न करें। दूसरों की मदद करें परन्तु अपनी हैसियत के अनुसार ही।

मित्रों की मदद से लाभ होने की संभावना है। आपके धन और लाभ का स्वामी बृहस्पति आपके भाग्य स्थान में बैठे है यह स्थिति धन के लिए बहुत अच्छा है। आपको अपने पिता से धन का लाभ होगा। अपने पिता से पैसा लेकर कोई व्यापार कर सकते है। पढ़े ! गुरु का तुला में गोचर आपके लिए कैसा रहेगा ?

नौकरी (Job/Profession)

नौकरी (Job/Profession)

आपको नौकरी का अवसर मिलेगा। पदोन्नति ( Know when you will get Promotion ) की संभावना प्रबल है। यदि विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हो तरक्की अवश्य होगी।आपकी सैलरी भी बढेगी। यदि नई नौकरी की तलाश में है तो सितम्बर के बाद आपको नौकरी अवश्य मिलेगी।

यदि मंगल की दशा चल रही है तो स्थानान्तरण  ( Know when you will get Transfer )और पदोन्नति दोनो साथ साथ  हो सकता है।शनि की दशा आपके लिए अच्छा रहेगा।यदि आप विदेश जाने की ईच्छा रखते है तो यह अनुकूल समय है।

व्यवसाय (Business)

व्यवसाय के दृष्टि से यह साल आपके लिए शुभ रहेगा। राशि स्वामी शनि लाभ भाव में है यह स्थिति व्यापार में लाभ प्रदान करने वाला है। देर हो सकती है परन्तु अन्धेर नहीं। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे है तो थोड़ा सावधान रहें। व्यर्थ विवाद से बचें। धैर्य से काम लेने में भलाई है। Business through Astrology

सितम्बर माह के बाद धन भाव का स्वामी गुरु भी कर्म स्थान में आ जाएंगे अतः धन लाभ का योग बन रहा है आप अपने व्यापार के माध्यम से असीमित धन कमाएंगे। आपके व्यापार की वृद्धि होगी।

प्रेम तथा यौन संबंध (Love &Sexual Relationship)

आपके प्रेम भाव पर अशुभ ग्रह शनि की दृष्टि है अत: प्रेम में मधुरता के साथ साथ खटास भी बनी रहेगी। आप अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे परन्तु देर से यह कार्य करने के कारण परेशानी आएगी फिर भी धैर्य धारण करे सब ठीक हो जाएगा क्योकि आपके प्रेम भाव पर गुरु की दृष्टि है। जानें ! आपकी शादी लव मैरिज होगी या नहीं  

काम में व्यस्तत के कारण अपने प्यार को ज़्यादा समय नहीं देना आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है अत: आप समय निकालकर जीवन का आनन्द लें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में श्रद्धा और विश्वास बनाएं रखें।

इस साल आप यौन सुख का भरपूर आनन्द उठा सकते हैं परन्तु आलस्य के कारण आपको रिश्तों में दरार आ सकती है। दूसरे के साथ या अप्राकृतिक यौन इच्छाओं में वृद्धि होगी। परन्तु कोई भी काम सामाजिक तथा पारिवारिक दायरों को ध्यान में रखकर ही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। जानें ! राहु गोचर का आपके राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा 

Kumbh Rashifal 2018

क्या करें क्या न करें  (What to Do or Not)

  1. कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें।
  2. जल्दबाजी में किसी के कहने पर निवेश न करें।
  3. अपने क्रोध पर काबू रखें और  वाद-विवाद से बचें।
  4. आपके राशि का स्वामी शनि है और आपकी दशा भी शनि की चल रही है तो प्रतिदिन पीपल के पौधे में जल देना शुभ रहेगा।
  5. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से नौकरी एवं व्यापार में वृद्धि होगी।
  6. सुन्दर कांड का पाठ करने जीवनसाथी तथा परिवार के सदस्यों के साथ सौहार्द का भाव बना रहेगा।

 

नवग्रह शांति हेतु पढ़े

  सूर्य

  चन्द्रमा

  मंगल

  बुध

  बृहस्पति

  शुक्र

  शनि

  राहु

  केतु

 


4 thoughts on “Kumbh Rashifal 2018 | कुम्भ राशिफल 2018”

  1. Mera name sushma hain. Meri date of birth 11 June 1991 hain. Kya mujhe es sal government job mil skti hain.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *