बुध गोचर तिथि 2021 | Budh Gochar 2021 | Mercury Transit Date 2021

बुध गोचर तिथि 2021 | Budh Gochar 2021 | Mercury Transit Date 2021. ज्योतिष शास्त्र में बुध बुद्धि का कारक ग्रह है जिस ग्रह के साथ इसकी युति या दृष्टि होती है बुध उसी के जैसा व्यवहार करने लगता है इसी कारण ज्योतिष में इस ग्रह को विशेष महत्व दिया गया है।यह ऐसा ग्रह है जो मृत्यु के उपरांत भी जातक के साथ रहता है। इस ग्रह की दो रशिया है मिथुन व कन्या दोनों राशि एक दूसरे से केंद्र में है इस कारण इनमें केन्द्राधिपत्य दोष भी लगता है।
बुध कन्या राशि में उच्च का तथा मीन राशि में नीच का होता है। बुध की मित्रता सूर्य, शुक्र और राहू के साथ हैं तो वहीं चंद्रमा को ये अपना शत्रु मानता है। शनि, मंगल, बृहस्पति और केतु के साथ बुध का बंध समत्व है। बुध अश्लेषा, ज्येष्ठ और रेवती इन तीन नक्षत्रों के स्वामी ग्रह हैं। ज्योतिष में इसे नपुंसक ग्रह माना गया है।

जिस जातक की कुंडली में बुध उच्च का, अपने घर का या त्रिकोण में है तो व्यक्ति तार्किक बुद्धि से युक्त विद्वान होता है। वह कोई भी कार्य बहुत ही कुशलता पूर्वक करता है। कार्य करने से पूर्व अपनी बुद्धि कौशल का अवश्य ही परिचय देता है।

बुध कारक ग्रह है 

ज्योतिष में बुध ग्रह बुद्धि, शिक्षा, शिक्षण, गणित, वाणी, तर्क, ज्योतिष, लेखन, प्रकाशन, रंगमंच, लेखाकार, व्यवसाय, व्यापार, कपड़ा व्यवसाय इत्यादि का कारक है। बुध ग्रह का शरीर में स्नायु तंत्र, मस्तिष्क, कंठ-ग्रंथी, त्वचा, गर्दन,जिह्वा, बुद्धि इत्यादि पर अधिकार हैं।

बुध गोचर का प्रभाव | Effects of Mercury Transit 2021

यदि कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है यथा 3,6,8,12 भाव का स्वामी है या उक्त भाव में बैठा है और बुध अपने गोचर में भी त्रिक आदि भव में संचार कर रहा है तो निश्चित ही उपर्युक्त कारकत्व को हानि प्रदान करेगा। बुध अपने गोचर में शुभ और अशुभ दोनों फल देने में समर्थ है परन्तु यह सब निर्भर करता है जातक की जन्मकुंडली में बुध किस अवस्था में बैठा है।

बुध गोचर तिथि | Mercury Transit Date 2021

गोचर ग्रह गोचर राशिगोचर तिथि 2021दिन
बुध धनु से मकर 05 जनवरी 2021 मंगलवार
बुध मकर से कुंभ 25 जनवरी 2021 सोमवार
बुध कुंभ से मक 04 फरवरी 2021 गुरूवार
बुध मकर से कुंभ 11 मार्च 2021 गुरूवार
बुध कुंभ से मीन 01 अप्रैल 2021 गुरूवार
बुध मीन से मेष 16 अप्रैल 2021 शुक्रवार
बुध मेष से वृषभ 01 मई 2021 शनिवार
बुध वृषभ से मिथुन 26 मई 2021 बुधवार
बुध मिथुन से कर्क 03 जून 2021 गुरूवार
बुध वृषभ से मिथुन 07 जुलाई 2021 बुधवार
बुध मिथुन से कर्क 25 जुलाई 2021 रविवार
बुध कर्क से सिंह 9 अगस्त 2021 सोमवार
बुध सिंह से कन्या 26 अगस्त 2021 गुरूवार
बुध कन्या से तुला 22 सितम्बर 2021 बुधवार
बुध तुला से कन्या 02 अक्टूबर 2021 शनिवार
बुध कन्या से तुला 2 नवंबर 2021 मंगलवार
बुध तुला से वृश्चिक 21 नवंबर 2021 रविवार
बुध वृश्चिक से धनु 10 दिसंबर 2021 शुक्रवार
बुध धनु से मकर 29 दिसंबर 2021 बुधवार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *