राशिफल जून 2018 | Rashifal June 2018 का फल चन्द्रराशि के आधार पर लिखा गया है। जन्मकुंडली में चन्द्रमा जिस राशि में होता है व्यक्ति का राशि वही होता है जैसे यदि चन्द्रमा कर्क राशि में है तो उस व्यक्ति का राशि कर्क होगा अतः व्यक्ति को मिथुन राशिफल देखना चाहिए। वैसे ही नाम के प्रथम वर्ण के आधार पर भी राशि का निर्धारण किया जाता है जैसे यदि आपका नाम दी,दू,ठ,दे,दो,चा,ची वर्ण से आरम्भ हो रहा है तो आपकी मीन राशि होगी। आपको अपना राशिफल अथवा भविष्यफल इसी राशि के अनुसार देखे। जून 2018 का राशिफल अवश्य ही आपको योजनाओ को बनाने में तथा उसका क्रियान्वयन करने में सहायता प्रदान करेगा। इस राशिफल के प्रत्येक शब्द तथा वाक्य विशेष रूप से विचारणीय है।
मेष राशिफल जून 2018
जुलाई महीना में किसी प्रिय बंधुओं से मेलजोल होगा। तीर्थ यात्रा का योग बन रहा है। इस महीने अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दे। शादी की बात चल सकती है। आर्थिक रूप से कठिन परिस्थितियों का सामना करना पर सकता है फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे । अनियोजित खर्च से बचने की कोशिश करें।
उपाय
दुर्गा सप्तशती का पाठ करे मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
वृष राशिफल जून 2018
जुलाई माह में अपने कार्यों के लेकर दौड़-धूप बना रहेगा । निकट बंधुओं के साथ तनाव का माहौल बना रहेगा ।परिवारिक शांति बनी रहेगी फिर भी बुद्धि और विवेक का परिचय देते हुए कोई भी कार्य करना श्रेष्ठकर रहेगा। दिनांक 12 से अचानक यात्रा की संभावना बन रही है।
उपाय
शुक्रवार का व्रत करे या श्री सूक्त का पाठ करना शुभ रहेगा ।
मिथुन राशिफल जून 2018
जुलाई माह के प्रारम्भ में द्वादश स्थान में बुध ग्रह के होने से इस यात्राएं, स्थान परिवर्तन तथा अनियोजित खर्च हो सकता है । आय के साधन में कमी से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकता है धैर्य धारण करें निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। इस समय आप असंतुष्ट एवं परेशान नजर आएंगे। दिनांक 10 से बुध का संचार मिथुन राशि में होने से कुछ सोची योजनाओं में प्रगति तथा रुके हुए कार्यों में पूरा हो सकता है।
उपाय
श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे शुभफल की प्राप्ति होगी।
कर्क राशि फल जून 2018
इस माह धन का व्यय अपेक्षा से अधिक हो सकता है। कार्यस्थल पर किसी उच्च अधिकारी से विरोध के कारण परिवार में तनाव हो सकता है। यात्रा की योजना बन सकती है। कोई बिगड़े हुए कार्य के बन जाने से आपके तथा परिवार मे खुशी का माहौल बनेगा । किसी भी प्रकार के वाद विवाद एवं झगड़े से दूर रहें ।
उपाय
शिवस्तोत्र या शिवजी के पंचाक्षरी मंत्र का मानसिक जप करें ।
सिंह राशिफल जून 2018
माह के पूर्वार्ध में सूर्य के तृतीय भाव में होने से लघु यात्रा करनी पर सकती है। सुख साधनों में वृद्धि होगी। क्रय-विक्रय के कार्यों से लाभ के योग हैं । स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। उत्तरार्ध में दिनांक 15 से विभिन्न आर्थिक योजनाओं को क्रियान्वित करने के संकेत मिल रहे हैं।
उपाय
सूर्य भगवान् को अर्घ्य प्रदान करे
कन्या राशिफल 2018
इस माह बनते कामों में अड़चनें आएगी। परिवारिक चिंता और मानसिक तनाव बना रहेगा। धन की कमी महसूस करेंगे। धन की प्राप्ति होगी शनि के अढ़ैया के कारण शारीरिक कष्ट तथा मानसिक तनाव का योग बन रहा है। आपको अनेक प्रकार के उलझनों का सामना करना पर सकता है।
उपाय
दुर्गा सप्तशती के सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का नियमित पाठ करें।
तुला राशिफल जून 2018
इस माह व्यवसाय के क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार होगा। मान सम्मान तथा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। कार्यस्थल पर उच्च प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क में बढ़ोतरी होगी। धन तथा भाग्य वृद्धि के लिए भरपूर मेहनत करेंगे। प्यार में रोमांस बढ़ेगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है।दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा।पिता का सहयोग मिलेगा।
उपाय
दुर्गा सप्तशती का पाठ करें आपका कल्याण होगा।
वृश्चिक राशिफल जून 2018
इस समय आपके राशि वालों के लिए लाभेश सूर्य उत्तरार्द्ध में लग्न में होगा अतः लाभ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। विषम परिस्थितियों के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे । अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें । शारिरिक कष्ट तथा मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। गुप्त चिंता के कारण पेट में परेशानी हो सकती है। रक्त विकार के कारण शरीर में कष्ट हो सकता है।
उपाय
श्री दुर्गा कवच का नियमित पाठ करना शुभ रहेगा ।
धनु राशिफल जून 2018
जून माह में व्यवसाय को लेकर व्यस्तताएं बढ़ेंगे।कोई नवीन कार्य की योजना बनेगी। दिनांक 15 से सूर्य और शनि के मध्यम समसप्तक योग होने से क्रोध एवं उत्तेजना के साथ साथ आपके अन्दर कोई डर बना रह सकता है। अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है । बन्धु बांधव से मनमुटाव हो सकता है।कैरियर में विघ्नों का सामना होगा।
मकर राशिफल जून 2018
इस माह आपका प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा। आप अनावश्यक दौड़-धूप से परेशान नजर आएंगे। आकस्मिक धन का अपव्यय अधिक होगा । परिवार में मतभेद उभर कर सामने आ सकती है। क्रोध से बचें। स्वभाव में उत्तेजना का संचार बढ़ेगा। स्वास्थ्य में परेशानी का योग बन रहा है ।
उपाय
शानिस्तोत्र का नियमित पाठ करें।
कुंभ राशिफल जून 2018
लग्नेश शनि की दृष्टि लग्न के ऊपर है अतः कार्य क्षेत्र में स्थिति संतोषजनक रहेगी। यदि स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी पहले से चल रही है तो चलती रहेगी। धनार्जन के लिए अत्यधिक परिश्रम करने की जरूरत है। मासांत में पारिवारिक सहयोग से बिगड़े हुए कार्य में सुधार होगा।
उपाय
शनिवार को पीपल की प्रदक्षिणा करें तथा दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करे आपके लिए कल्याणकारी होगा।
मीन राशिफल जून 2018
लग्नेश अष्टम भाव में वक्री होकर संचार करेगा तथा भाग्येश मंगल उच्च होकर लाभ स्थान में संचार करेगा ऐसी स्थिति में इनहेरिटेंस प्रॉपर्टी का लाभ हो सकता है या उस उस प्रॉपर्टी को को लेकर पारिवारिक कलह संभव है। मंगल धन तथा भाग्य का स्वामी उच्च होकर धन भाव को देख रहा है अतः इस माह धन लाभ की स्थिति बन रही है। यात्रा का भी योग बन रहा है। रुके हुए कार्य पूरा हो सकता है। व्यवसाय तथा भूमि जायदाद संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होंगी परन्तु उसका निराकरण हो जायेगा। यदि स्त्री की कुंडली है और आप गर्भवती है तो सावधानी बरते।
उपाय
विष्णु सहस्त्र नाम का नियमित जप करे लाभ होगा।