प्रश्न कुंडली | चोरी, गुम अथवा खोयी हुई वस्तु मिलेगी या नहीं ?

प्रश्न कुंडली | चोरी, गुम अथवा खोयी हुई वस्तु मिलेगी या नहीं ? प्राचीन काल से ही प्रश्न कुंडली के माध्यम से सभी समस्या का समाधान देने की परम्परा रही है। आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहें है की खोया या चोरी हुई सामान मिलेगा या नहीं। ज्योतिष में इस प्रकार के प्रश्नों का समाधान कई प्रकार से देने की परम्परा रही है यथा —

  1. जिस दिन सामान गुम हुआ या चोरी हुई उस दिन के नक्षत्र के आधार पर खोई वस्तु के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  2. व्यक्ति जिस समय प्रश्न पूछता है की मेरा सामान मिलेगा या नहीं ? उस समय के प्रश्न कुंडली बनाकर ।

प्रश्न कुंडली के आधार पर जाने सामान कब मिलेगा

खोया हुआ सामान मिलेगा इसके लिए हमारे ऋषि मुनियों ने कुछ नियम बनाये है वह इस प्रकार है —-

  1. लग्न में शीर्षोदय राशि हो तथा लग्न पर शुभ ग्रह की दृष्टि हो।
  2. यदि लग्नेश सप्तम भाव में है और सप्तमेश से इत्थशाल करें।
  3. लग्नेश सप्तमेश का परस्पर राशि परिवर्तन हो तो सामान मिलने की संभावनाएं होती है।
  4. यदि लग्न को चंद्र तथा लग्नेश दोनों ही देखते हों तो सामान वापस मिलता है।
  5. यदि अष्टमेश लग्न में है या लग्नेश अष्टम में है अथवा द्वितीयेश का अष्टमेश के साथ इत्थशाल हो तो सामान वापिस मिलता है।
  6. यदि उदित प्रश्न लग्न के भाव 1, 4, 5, 7, 9 या 10 में शुभ ग्रह स्थित हो तथा कोई भी अशुभ ग्रह नहीं हो तो सामान वापस मिलता है।
  7. यदि पूर्ण चन्द्रमा शुभ लग्न में हो।

प्रश्न कुंडली | नक्षत्र के आधार पर खोयी वस्तु की जानकारी

खोई हुई वस्तु अथवा सामान मिलेगी या नहीं ? इस बात का पता नक्षत्रों के आधार से भी लगाईं जाती है। ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्र है तथा एक अभिजीत नक्षत्र मिलकर कुल 28 नक्षत्र होते है इनको मंद, मध्य, सुलोचन तथा अंध के नाम से चार बराबर भागों में बाँट दिया गया है। इन नक्षत्रों के अनुसार चोरी के सामान के दिशा तथा फल ज्ञान के विषय में जो जानकारी प्राप्त होती है।

नक्षत्रों का लोचन ज्ञान

मंद लोचन में आने वाले नक्षत्र

अश्विनी, मृगशिरा, आश्लेषा, हस्त, अनुराधा, उत्तराषाढा़, शतभिषा.

मध्य लोचन में आने वाले नक्षत्र

भरणी, आर्द्रा, मघा, चित्रा, ज्येष्ठा, अभिजित, पूर्वाभाद्रपद

सुलोचन नक्षत्र में आने वाले नक्षत्र

कृतिका, पुनर्वसु, पूर्वाफाल्गुनी, स्वाति, मूल, श्रवण, उत्तराभाद्रपद

अंध लोचन में आने वाले नक्षत्र

रोहिणी, पुष्य, उत्तराफाल्गुनी, विशाखा, पूर्वाषाढा़, धनिष्ठा, रेवती

प्रश्न कुंडली | नक्षत्रों के द्वारा जानिए

जब किसी व्यक्ति की कोई वस्तु चोरी होती है या गुम होती है तब सर्वप्रथम उस व्यक्ति से यह पूछना चाहिए की कब चोरी हुई या गुम हुई, उसके बाद यह देखे की उस समय कौन नक्षत्र था और वह नक्षत्र किस लोचन में स्थित है जिस लोचन में खोई है उसके अनुसार परिणाम बताया जाता है यथा —

अंध लोचन :- इस लोचन में खोई हुई वस्तु पूर्व दिशा में शीघ्र ही मिल जाती है।

मंद लोचन :- इस लोचन में गुम हुई वस्तु दक्षिण दिशा में होती है और गुम होने के ४-5 दिन बाद बहुत ही कष्ट से मिलने की सम्भावना होती है।

मध्य लोचन :– इस लोचन में खोई हुई वस्तु पश्चिम दिशा की ओर होती है और गुम होने के एक दो माह के बाद उस वस्तु की जानकारी मिलती है तथा कई दिनों के बाद उस वस्तु के मिलने की संभावना बनती है वह भी निश्चित नहीं होती है।

सुलोचन नक्षत्र :- इस लोचन में गुम हुई वस्तु उत्तर दिशा की ओर होती है। इस नक्षत्र में खोई वस्तु की मिलने की सम्भावना न के बराबर होती है।

उदाहरण कुंडली

दिनांक 7 मई 2019 को किसी व्यक्ति का बैग 2:30 बजे के आसपास गुम हो गया बैग में महत्वपूर्ण कागजात तथा कीमती सामान था। जातक ने संध्या 7 बजकर 42 मिनट पर प्रश्न किया कि मेरा बैग मिलेगा या नहीं ? प्रश्न पूछने का स्थान दिल्ली था।

जब पृच्क्षक के समय को आधार मानकर कुंडली बनाई गई तो कुंडली वृश्चिक लग्न की बनी। वृश्चिक लग्न शीर्षोदय राशि होती है। शीर्षोदय राशि इस बात का संकेत दे देती है की परिणाम शुभ होगा। लग्न में पंचमेश तथा शुभ ग्रह वृहस्पति बैठे है। लग्नेश मंगल अष्टम भाव में बैठा है वहां से तृतीय, धन तथा लाभ स्थान को देख रहा है अर्थात धन से लाभ मिलने की संभावना बन रही है। मंगल चतुर्थ ( चोरी हुई वस्तु ) चतुर्थेश शनि जो दूसरे भाव में स्थित है उसे लग्नेश मंगल भी देख रहा है। वही भाग्येश चन्द्रमा उच्च होकर सप्तम भाव में बैठकर लग्न को देख रहा है। यह सब स्थिति केंद्र में बन रही है। चन्द्रमा का चतुर्दश शनि के साथ पूर्ण इत्थशाल भी है। यह भी शुभ संकेत है। इस प्रकार स्पष्ट है की खोई हुई वस्तु शीघ्र ही मिलने वाली है। खोई हुई वस्तु दिनांक 8 मई को मिल गई।

प्रश्न कुंडली | नक्षत्र के आधार पर

वस्तु सात मई को 2 से 2:30 बजे के आसपास खोई है जिस समय वस्तु खोई उस समय रोहिणी नक्षत्र था रोहिणी नक्षत्र, अंध लोचन नक्षत्र में आता है और अंध लोचन में खोई वस्तु शीघ्र ही मिल जाती है और ऐसा ही हुआ।

2 thoughts on “प्रश्न कुंडली | चोरी, गुम अथवा खोयी हुई वस्तु मिलेगी या नहीं ?”

  1. Nitin Sharma

    Sir Ji Namaskar,
    Mera voilat Parso raat 11 se 11:30 baje gum hua hai osme mere sare document the kirpya meri help kre
    10 April 2022
    Raat 11 se 11:30 baje
    Khanna, Punjab
    Mera Name Nitin Sharma
    Mobile- 9781004683

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *